जानिए 'हैप्पी गुड फ्राइडे' नहीं बोलने की वजह

Written By: Deepika Pal

Source: Freepik

ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने के बाद पुनर्जीवित होने और मानवता के लिए दी गई कुर्बानी के रूप में मनाया जाता है।

गुड फ्राइडे

गुड फ्राइडे होली फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे और ब्लैक फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है।

और भी है नाम 

इस दिन ईसाई धर्म को मानने वाले गिरजाघरों में जाकर ईसा मसीह को याद करते हैं और प्रार्थना करते हैं।

प्रार्थना

असल में गुड फ्राइडे खुशी का नहीं बल्कि शोक का दिन है।

शोक का दिन

आज के दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ा दिया गया था. यही कारण है कि इस दिन एक दूसरे को गुड फ्राइडे नहीं बोलते हैं।

जानिए वजह

 ईसाई धर्म के अनुयायी यह भी मानते हैं कि इस दिन ईसा मसीह ने अपना बलिदान देकर मानवता का उत्थान किया था।

मानवता का उत्थान

गुड फ्राइडे को पवित्रता और अच्छाई का दिन भी माना जाता है इसलिए इसे 'होली फ्राइडे' भी कहते हैं।

होली फ्राइडे

कुछ लोगों का ये भी मानना है कि गुड फ्राइडे में 'गुड' का अर्थ 'गॉड' यानी ईश्वर से है।

 'गुड' का अर्थ