कैंसर से बचाती है जंगली जलेबी, जानिए इसके सेहतमंद फायदे 

By - Deepika Pal

Image Source:

Health

Pinterest

मिठाई नहीं एक ऐसा फल जो पेड़ों पर उगता है और देश के कई हिस्सों में पाया जाता है।

जंगली जलेबी

जंगली जलेबी का पेड़ कांटेदार और फल इमली और जलेबी की तरह टेढ़ा-मेढ़ा होता है।

कैसा होता है

इस सेहत से भरी जलेबी का स्वाद हल्का मीठा होता है।

स्वाद 

  वैज्ञानिक नाम 'पिथेसेलोबियम डुल्स' है और मंकी पॉड फ्रूट, मनीला इमली कहते है।

वैज्ञानिक नाम

इसमें मौजूद गुण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। 

   फायदे 

इसमें विटामिन सी, प्रोटीन, फैट, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम पाए जाते है।

पोषक तत्व

इसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाइयों और कैंसर से बचाव में होती है।

आयुर्वेदिक दवाई 

कौंवे मार्गदर्शक बन जाते हैं जो जीवित लोगों को नकारात्मक ऊर्जा या आत्माओं से बचा सकते हैं।

पाचन शक्ति