By - Deepika Pal Image Source: Social Media

मेथी के पीले रंग के दानों में छिपा सेहत का खजाना, जानिए फायदे

सर्दियों में मेथी की सब्जी खाई जाती है तो इसके पीले दानों में भी कई सेहत मंद गुण छिपे होते है।

मेथी दाना 

स्वाद में कड़वी लेकिन सेहत में बेस्ट इस सब्जी का सेवन करने से कई तरह के फायदे मिलते है।

 मेथी की सब्जी

मेथी दाना खाने से शुगर का स्तर काफी हद तक नियंत्रित रहता है।

शुगर लेवल

   जो लोग कोलेस्ट्रॉल ज्यादा होने की शिकायत से जूझ रहे हैं, उनके लिए भी मेथी दाना खाना फायदेमंद होता है।

कोलेस्ट्रॉल

सेहत के अलावा स्किन और बालों के लिए मेथी दाना अच्छा होता है।

 स्किन और बाल

 सभी के लिए मेथी दाना फायदेमंद नहीं होता. कुछ लोगों को मेथी दाने से एलर्जी भी हो सकती है

 एलर्जी 

सामान्य शुगर वालों की शुगर, मेथी दाने की वजह से एकदम लो हो सकती है जिससे चक्कर की शिकायत होती है।

चक्कर आने की शिकायत