By: Deepika Pal
NavBharat Live Desk
15 अगस्त को देश का 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर हर भारतीय को जानने चाहिए ये जरूरी फैक्ट।
All Source:Freepik
भारत के लास्ट वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ने 15 अगस्त की तारीख इसलिए चुनी थी क्योंकि जापान की आत्मसमर्पण की दूसरी वर्षगांठ थी।
भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 14 अगस्त 1947 की रात को संविधान सभा में अपना प्रसिद्ध भाषण 'नियति से साक्षात्कार' दिया था।
दिल्ली के लाल किले पर पहली बार तिरंगा 16 अगस्त 1947 को फहराया गया था।
भारत का राष्ट्रीय ध्वज 22 जुलाई 1947 को संविधान सभा में अपनाया गया था। आजादी दिवस से पहले कोई ध्वज देश के पास नहीं था।
ब्रिटिश शासन के प्लान के मुताबिक जून 1948 तक भारत को आजाद नहीं मिलने वाली थी लेकिन 1947 में ही मिल गई।
आजादी के जश्न के समय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बंगाल में उपवास कर रहे थे, ताकि सांप्रदायिक सौहार्द कायम हो।
1947 के बाद से सिर्फ दो प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (1979) और चरण सिंह (1980) लाल किले पर तिरंगा नहीं फहरा पाए थे।