गर्मियों में रोजाना नीम के पानी से नहाने के फायदे जानिए
Written By
: Deepika Pal
Source
: Freepik
गर्मी के मौसम में तापमान बढ़ने के साथ स्किन की समस्याएं होती है। इसलिए नीम के पानी से नहाने के फायदे होते है।
गर्मी का मौसम
इसकी पत्तियों में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को समस्याओं से बचाते है।
नीम का पानी
नीम के पानी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल तत्व स्किन से बैक्टीरिया हटाते हैं और पिंपल्स-एक्ने दूर करते है।
पिंपल्स और एक्ने
नीम के पानी से नहाने से कील- मुहांसों के निशान साफ होते है और त्वचा में जान आती है।
कील-मुहांसों के निशान
अगर आपकी त्वचा पर खुजली, लाल चकत्ते या रैशेज़ हैं, तो नीम का पानी बेहद फायदेमंद है।
फंगल इन्फेक्शन
नीम का पानी स्कैल्प पर लगाने से डैंड्रफ की समस्या कम होती है।
डैंड्रफ से राहत
गर्मी और धूप से टैन हुई त्वचा को नीम का पानी ठंडक और राहत देता है।
टैनिंग और डलनेस
15 नीम की पत्तियों को पानी में डालें और इसे अच्छे से उबाल लें. अब इस पानी को नहाने के पानी में मिक्स करके इससे नहाएं।
कैसे करें इस्तेमाल
गर्मियों में सब्जा सीड्स ड्रिंक्स पीने के फायदे