बाजार से आम खरीदने से पहले जान लें जरूरी टिप्स

10 May 2025

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

गर्मियों के मौसम के साथ आम की बहार मार्केट में नजर आ रही है। आम खरीदने से पहले कुछ टिप्स याद रखें नहीं तो ठगे जाओंगे।

मीठे आम की पहचान 

Image Source: freepik

आम का रंग गहरा और चमकदार लगे तो पके और मीठे होंगे वहीं पर फीके रंग के आम कच्चे लगते है।

रंग

Image Source:Freepik

पके हुए मीठे आम में खुशबू मीठी होती है तो वहीं पर सूंघने पर कच्ची महक आती है तो नहीं लेना चाहिए।

खुशबू

Image Source: Freepik

 थोड़ा नरम और सख्त लगे तो मीठा आम होता है वहीं पर बहुत ज्यादा सख्त आम कच्चा होगा।

दबाकर

Image Source: Freepik

मीठे आमों का वजन रस की वजह से भारी होते है। बहुत छोटे और हल्के आम कम मीठे होते है।

वजन

Image Source: Freepik

अगर डंठल सूखा हुआ या काला पड़ा हुआ है, तो हो सकता है कि आम अंदर से खराब होता है हरा डंठल मीठे आम की निशानी है।

डंठल

Image Source: Instagram

इन टिप्स की सहायता से आप आम के स्वाद का लुत्फ उठा सकते है।

स्वाद का लुत्फ

Image Source: Instagram