जानिए कैसे
Twitter
से अलग है
Threads
ऐप ?
मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने
ट्विटर
को टक्कर देने के लिए हाल ही में सोशल मीडिया ऐप
थ्रेड्स
को लॉन्च किया है।
ट्विटर पर आपको 280 कैरक्टर्स लिखने की सुविधा मिलती है वहीं, थ्रेड्स पर आप 500 कैरक्टर्स लिख सकते है।
सोशल मीडिया ऐप थ्रेड्स पर आप 5 मिनट तक का वीडियो अपलोड कर सकते है।
म्यूटिंग, ब्लॉकिंग को लेकर जैसे ही इंस्टाग्राम पर नियम है वैसे ही नियम इस नए ऐप में होंगे।
म्यूटिंग, ब्लॉकिंग को लेकर जैसे ही इंस्टाग्राम पर नियम है वैसे ही नियम इस नए ऐप में होंगे।
ट्विटर पर आपको वेरिफाई करने के लिए पैसे देने पड़ते है, वहीं इंस्ट्राग्राम पर आपका अकाउंट वेरीफाई है तो थ्रेड्स पर भी आपको ऐसे ही दिखेगा।
ट्विटर पर आपको डायरेक्ट मैसेज का ऑप्शन मिलता है, जो कि थ्रेड्स पर नहीं है। इसके अलावा थ्रेड्स पर बुकमार्क और हैशटैग का भी विकल्प नहीं है।
ट्विटर पर आपको डायरेक्ट मैसेज का ऑप्शन मिलता है, जो कि थ्रेड्स पर नहीं है। इसके अलावा थ्रेड्स पर बुकमार्क और हैशटैग का भी विकल्प नहीं है।
Watch More Story...