जानें कितने करोड़ की हैं मुकेश अंबानी की नई रोल्स रॉयस
Source - Social Media
उद्योगपति मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार हैं। उनके घर से लेकर उनकी कार तक सब कुछ लग्जरी है।
Source - Social Media
अंबानी परिवार के पास कई लग्जरी कारें हैं। इसमें स्पोर्ट्स कार भी हैं। इन कारों को कई बार स्पॉट भी किया जाता है।
Source - Social Media
लग्जरी कारों में अंबानी परिवार के पास रोल्स रॉयस कारें हैं। अब अंबानी परिवार ने अपने रोल्स रॉयस के शानदार कलेक्शन में एक और रोल्स रॉयस घोस्ट शामिल कर लिया है। इस कार को हाल ही में खरीदा गया है।
Source - Social Media
इस कार को पेट्रा गोल्ड कलर में फिनिश किया गया है। जो देखने में बेहद आकर्षक लगता है। यह रोल्स रॉयस घोस्ट का न्यू जेनरेशन मॉडल है। जिसे 2020 में पेश किया गया था।
Source - Social Media
इसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपये से शुरू होकर 7.95 करोड़ रुपये तक जाती है। रोल्स रॉयस घोस्ट भारत में दो वेरिएंट में उपलब्ध है। यह पहला V12 स्टैंडर्ड एडिशन है। जिसकी कीमत 7.95 करोड़ रुपए है।
Source - Social Media
अंबानी परिवार को टॉप स्पेक एक्सटेंडेड व्हीलबेस वेरियंट खरीदते हुए देख सकते हैं। रोल्स रॉयस घोस्ट अपनी लग्जरी कारों के लिए जानी जाती है।
Source - Social Media
सेकंड जनरेशन के घोस्ट को पूरी तरह से नया डिजाइन, नया प्लेटफॉर्म और चेसिस मिलता है।