UPI ट्रांजेक्शन फेल होने पर तुरंत करें ये काम, नहीं तो हो सकता है नुकसान!

UPI पर बढ़ती निर्भरता के कारण अब कम लोग नकदी रखते हैं। इसलिए कई बार UPI फेल होने या अटक जाने से दिक्कतें आती हैं।

Photo: Social Media

UPI पेमेंट अटकने के ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से लेनदेन विफल हो जाता है, जिनमें रिसीवर द्वारा गलत यूपीआई आईडी दर्ज किया जाना, बैंक सर्वर डाउन होना या आपका इंटरनेट काम न करना शामिल है।

Photo: Social Media

स्मार्टफोन के जरिए UPI सेवा का लाभ उठाया जा सकता है। UPI सुविधा विशेष रूप से तब फायदेमंद होती है जब आपके पास वॉलेट नहीं है लेकिन आपके फोन पर UPI सेवा उपलब्ध है।

Photo: Social Media

UPI भुगतान विफलता बैंक सर्वर के अंदर भीड़ के कारण भी हो सकती है। यदि आपकी UPI आईडी कई बैंक खातों से जुड़ी है, तो लेनदेन प्रक्रिया में समस्या हो सकती है।

Photo: Social Media

UPI ट्रांजैक्शन में आप 1 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आपने इस लिमिट का पूरा इस्तेमाल कर लिया है और 10 यूपीआई ट्रांजेक्शन हो गए हैं तो आपको 24 घंटे तक इंतजार करना होगा।

Photo: Social Media

बैंक खाता संख्या और IFSC कोड सही से जांच लें। अगर आप ठीक से जांच किए बिना ही ट्रांजेक्शन कर देंगे तो पैसा किसी और के खाते में भी जा सकता है। इसलिए लेन-देन के दौरान सावधानी बरतें।

Photo: Social Media

सही UPI पिन डालें- कई बार गलत UPI पिन डालने से भी ट्रांजेक्शन में दिक्कत आ सकती है। अगर UPI पिन बार-बार गलत इंटर करते हैं, तो इसे रीसेट करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Photo: Social Media

UPI पेमेंट अटकने या फेल होने का सबसे अहम कारण गलत इंटरनेट कनेक्शन है। मोबाइल सिग्नल चेक करने के बाद ही ट्रांजेक्शन करें।

Photo: Social Media

धीमे बैंक सर्वर या नेटवर्क समस्या के कारण यूपीआई भुगतान करने में कठिनाई होती है। ऐसे में आप NPCI द्वारा ऑफर किए गए UPI Lite का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Photo: Social Media