जानें क्या है 'सेपरेशन मैरिज'? शादी के बाद भी कपल जीते हैं 'सिंगल' लाइफ
जापान में ‘Separation marriage’ नाम का ये कल्चर बहुत लोकप्रिय हो रहा है।
Photo: istock
इसके तहत कपल शादी करके भी अलग रहते हैं और एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं।
Photo: istock
इस अवधारणा में, एक ओर लोग एक-दूसरे के प्यार और समर्थन का आनंद लेते हैं।
Photo: istock
वहीं दूसरी ओर वे अपने साथी की चिंता किए बिना सिंगल लाइफ जी रहे हैं।
Photo: istock
मूल रूप से 'सेपरेशन मैरिज' कपल को विवाहित होने और अकेले रहने का संयुक्त लाभ देता है।
Photo: istock
लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि रिश्ता आपसी प्यार और सम्मान पर आधारित हो।
Photo: istock
हाल ही में 'सेपरेशन मैरिज', में शामिल एक जापानी कपल हिरोमी टाकेडा और हिदेकाज़ू ऐसा ही जोड़ा है, जो एक-दूसरे से प्यार तो करते हैं पर साथ नहीं रहना चाहते।
Photo: istock
दोनों का लाइफस्टाइल बहुत अलग है, वे एक-दूसरे की लाइफ में इंटरफेयर नहीं करना चाहते हैं, ऐसे में इन्होंने अलग- अलग रहना तय किया है।