By: Deepika Pal
NavBharat Live Desk
पीएम नरेंद्र मोदी शाकाहारी है। उन्हें कई चीजें खाना काफी पसंद होता है।
All Source:Freepik
गुजरात के खाने से खास लगाव है जिसमें वे ढोकला खाना काफी पसंद करते है।
वेज थाली में वेज करी, सूखी सब्जी, दाल, रोटी, चावल और सलाद शामिल होते हैं। पीएम मोदी को थाली खाना पसंद है।
मूंग दाल और छोटे अनाज वाले चावल से तैयार गुजराती खिचड़ी खाना पीएम मोदी पसंद करते है।
पीएम नरेंद्र मोदी को चाय पीना काफी पसंद है।
पीएम मोदी कोआम बेहद पसंद हैं और वह अक्सर अपने बचपन में खेतों में पेड़ों से आम तोड़कर खाया करते थे।
पीएम मोदी हफ्ते में एक या दो बार सहजन यानि मोरिंगा के पराठे को खाते हैं।
पीएम मोदी बिहार के मशहूर लिट्टी चोखा भी बड़े शौक से खाते हैं।