आखिर कितनों संग इश्क लड़ा चुके हैं केएल राहुल, नाम जानकर रह जाएंगे दंग 

Written By: Sneha Maurya

Source: Instagram

  इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर केएल राहुल अक्सर किसी ना किसी वजह सुर्खियों में रहते हैं।

केएल राहुल 

लेकिन एक समय में केएल राहुल की डेटिंग खबरें खूब चर्चा में रहती थीं। ऐसे में हम आपको उन हसीनाओं से मिलवाने जा रहे हैं।

  केएल राहुल के अफेयर 

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अथिया शेट्टी की दोस्त आकांक्षा रंजन कपूर का है। साल 2019 में क्रिकेटर संग डेटिंग की खूब खबरें उड़ी थी।

आकांक्षा रंजन कपूर 

खबरों की मानें, तो एक्ट्रेस निधि अग्रवाल को राहुल डेट कर चुके हैं और कई बार दोनों को साथ में कैफे में भी स्पॉट हुए थे।

 निधि अग्रवाल

इसके अलावा केएल राहुल ने पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा को भी डेट किया है। एक बार दोनों के कमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो हुए थे।

सोनम बाजवा

केएल राहुल की गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट में एक्ट्रेस सोनल चौहान का भी नाम शामिल है। उन्होंने राहुल को मैच में खेलता देख उनकी तारीफ की थी।

  सोनल चौहान 

हालांकि, इन हसीनाओं के बाद केएल राहुल ने आथिया शेट्टी संग 23 दिसंबर साल 2023 में शादी रचा ली थी और अब बेटी के पेरेंट्स भी बन गए हैं।

आथिया संग रचाई शादी