किसान विकास पत्र योजना में कम समय में निवेश को करें दोगुना
किसान व
िकास पत्र (KVP) भारत सरकार की एक निश्चित दर वाली लघु बचत योजना है।
Photo: istock
इस योजना में निवेश की गई रकम को तय समय में दोगुना किया जा सकता है।
Photo: istock
इसमें आपको एकमुश्त रकम जमा करनी होगी।
Photo: istock
यह योजना देश के सभी डाकघरों और बड़े बैंकों में निवेश के लिए उपलब्ध है।
Photo: istock
इस योजना में आप न्यूनतम 1000 रुपये और 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं, अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
Photo: istock
चूंकि ब्याज दर 7.5% है, इसलिए इस योजना में आपका पैसा सिर्फ 115 महीनों में दोगुना हो सकता है।
Photo: istock
इस योजना के तहत कोई भी वयस्क व्यक्ति सिंगल या जॉइंट अकाउंट खोल सकता है।
Photo: istock
इसके अलावा 10 साल से अधिक उम्र का बच्चा अपने नाम पर किसान विकास पत्र ले सकता है।
Photo: istock
केवीपी खाते में जमा की तारीख से 2 साल, 6 महीने के बाद प्रीमैच्योर विड्रॉल जा सकता है।
Photo: istock
Watch More Story
Photo: istock