भारत के जामनगर में अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी में दुनिया भर के सेलिब्रिटी पहुंचे हुए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में हैं केरॉन पोलार्ड।

PSL में कराची किंग्स के लिए खेलने वाले वेस्टइंडीज के क्रिकेटर केरॉन पोलार्ड अपनी पत्नी के साथ शादी में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंचे।

पोलार्ड ने अपनी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की हैं जिनमें वो बॉलीवुड कलाकारों और अन्य मेहमानों के साथ नज़र आ रहे हैं।

कराची किंग्स का मैच छोड़कर अनंत की प्री वेडिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने पहुंचे पोलार्ड की पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक आलोचना कर रहे हैं।

यूजर्स इसे पकिस्तान और पीएसएल की बेइज्जती करार दे रहे हैं। वहीं पाकिस्तानी प्रशंसक भी पोलार्ड से नाराज़ नज़र आ रहे हैं।

यूजर ने सोशल मीडिया पर क्या क्या लिखा

पोलार्ड बॉलीवुड के जाने माने कलाकार शाहरुख़ ख़ान के साथ भी फोटो खिंचवाई और एक तस्वीर में अन्य सेलिब्रिटी के साथ भी देखे गए।

पोलार्ड ने शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए इसे खुशी का मौक़ा बताया, रणवीर सिंह के साथ मुलाकात पर खुशी जताई।

इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई इन तस्वीरों पर फैंस ने प्रतिक्रिया दी है। पोलार्ड मौजूदा समय में PSL को कराची किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं।

पोलार्ड पहले IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं,अंबानी परिवार से करीबी के नाते वो निमंत्रण टाल नहीं सके और सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार हुए।

पोलार्ड सोमवार को रावलपिंडी में टीम से जुड़ेंगे और रविवार को मुल्तान सुल्तान्स के खिलाफ कराची में होने वाले मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे।