By: Sonali Jha
NavBharat Live Desk
कियारा आडवाणी जल्द ही मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस इस समय अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों को एंजॉय कर रही हैं।
Image Source:Instagram
कियारा ने इस साल मेट गाला में बेहद शानदार अंदाज में डेब्यू किया। इस मौके पर कियारा ने रेड कार्पेट पर अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया है।
Image Source: ::Instagram
कियारा ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर मंगलवार को फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह क्यूट लग रही हैं।
Image Source: ::Instagram
कियारा ब्लैक और गोल्डन मोनोक्रोम गाउन में स्टाइल दिखाती नजर आई हैं। इसमें वह बला की हसीन लग रही थीं।
Image Source: ::Instagram
इस गाउन में घुंघरू और क्रिस्टल से सजी एक प्राचीन सोने की ब्रेस्टप्लेट थी, जो मदर हार्ट और बेबी हार्ट का सिम्बोलिक फॉर्म थी।
Image Source: ::Instagram
कियारा ने इयररिंग्स और रिंग्स से लुक को पूरा किया। खुले घुंघराले बाल और न्यूड मेकअप में वह खूबसूरत लग रही थीं।
Image Source: ::Instagram
कियारा की फोटोज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस एक्ट्रेस लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं।
Image Source: ::Instagram
कियारा के पति और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर बीवी की एक फोटो शेयर की हैं और प्यारा रिएक्शन दिया है।
Image Source: ::Instagram