Kia Carens X-Line भारत में लॉन्च, जानें कीमत और इसके खास फीचर्स

साउथ कोरियाई कार निर्माता कंपनी Kia ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार SUV Kia Carens X-Line लॉन्च कर दी है।

Photo: Social Media

Kia ने Carens X-Line लॉन्च के साथ Carens line-up के विस्तार की भी घोषणा की है।

Photo: Social Media

यह कार दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 18.95 लाख रुपये से 19.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।

Photo: Social Media

किआ ने इस लाइन-अप में दो वेरिएंट पेश किए हैं, जिनमें पेट्रोल 7DCT और डीजल 6AT शामिल हैं।

Photo: Social Media

नई Carens X-Line 6-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है।

Photo: Social Media

सीट, आर्मरेस्ट, स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर कवर को भी शानदार और आकर्षक तरीके से डिजाइन किया गया है।

Photo: Social Media

Carens X-Line पॉडकास्ट, स्क्रीन मिररिंग और कई अन्य मनोरंजन और समाचार ऐप्स की सुविधाओं से लैस है।

Photo: Social Media

Carens X-Line के इंजन की बात करें तो इसे 1.5-लीटर, 158 bhp टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर, 114 bhp डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है।

Photo: Social Media