गर्मियों में अपनी कार को धूप में रखना? तो यह जानकारी खास आपके लिए

File Photo

File Photo

गर्मियों में कार की देखभाल न करना मुश्किल हो सकता है। अगर आप गर्मियों में कार की देखभाल नहीं करते हैं, तो बाहरी रंग के रंग की क्वालिटी भी कम हो सकती है।

File Photo

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो गर्मी में भी आपकी कार को पूरी तरह सुरक्षित रखेंगे। गर्मियों में खास ख्याल रखकर आप कार की हालत में सुधार कर सकते हैं। 

File Photo

विंडशील्ड वाइपर: गर्मियों के दौरान विंडशील्ड पर धूल और कण जमा हो जाते हैं। यह विंडशील्ड की क्वालिटी को प्रभावित करता है।  इसलिए यह हर मौसम में विंडशील्ड वाइपर की जांच और बदलने के लायक है।

File Photo

केबिन एयर फिल्टर: कार का एयर फिल्टर प्रदूषकों को एसी वेंट्स में प्रवेश करने से रोकता है। इसलिए इसे हर 12 महीने या 10,000 किलोमीटर ड्राइव के बाद बदल देना चाहिए।

File Photo

टायर प्रेशर: गर्मी में टायर का प्रेशर बढ़ जाता है। इससे अधिक बढ़ने या फटने का जोखिम होता है। इसलिए समय-समय पर टायर प्रेशर की जांच कराना काफी सुरक्षित रहेगा।

File Photo

इंजन ऑयल: तापमान अधिक होने पर इंजन ऑयल तेजी से खराब होता है। ऐसा अक्सर पुराने या खराब इंजन ऑयल के साथ देखा जाता है। इसलिए जरूरी है कि समय-समय पर इंजन ऑयल की जांच कराते रहें।

File Photo

अतिरिक्त देखभाल: कार के एयर कंडीशनिंग सिस्टम की नियमित जांच करें। इसके अलावा इंटीरियर और एक्सटीरियर का खास ख्याल रखें। हो सके तो कार को छांव में पार्क करें और उसे ढक कर रखें