By - Simran Singh
Image Source: Freepik
वास्तु शास्त्र में घर में हर जगह के लिए कुछ नियम और सही दिशा बताई गई है।
अक्सर लोग घर की बालकनी में कुछ ऐसी चीजें रख देते हैं, जिससे आर्थिक तंगी आती है।
बालकनी में कैक्टस, घर का कबाड़, डस्टबिन, झाड़ू और जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए।
बालकनी में झाड़ू या पोछा रखने से लक्ष्मी जी नहीं आती हैं।
बालकनी में जूते-चप्पल रखने से घर में दुर्भाग्य आता है।
बालकनी में डस्टबिन या कोई भी टूटी हुई चीज रखने से घर में नकारात्मकता आती है।
बालकनी में कांटेदार पौधे रखने से घर में दरिद्रता आती है।
भारी गमलों वाले बड़े पौधे, काले गमले और बेल वाले पौधे बालकनी में नहीं रखने चाहिए।