इन योगासनों से रखें खुद को फिट, शरीर और दिमाग रहेगा स्थिर
योग सूत्र के रचयिता पतंजलि ने 84 प्रकार के योग बताए हैं, लेकिन मुख्य रूप से योग के दस आसन प्रचलित हैं।
Photo: Social Media
अर्ध चंद्रासन में शरीर को अर्ध चंद्रमा के आकार में घुमाया जाता है। इसे खड़े होकर भी किया जा सकता है। यह आसन पूरे शरीर के लिए फायदेमंद है।
Photo: Social Media
भुजंगासन के रोजाना अभ्यास से पीठ दर्द की समस्याएं दूर हो जाती हैं। यह आसन पीठ और रीढ़ की हड्डी के लिए फायदेमंद है।
Photo: Social Media
हलासन के रोजाना अभ्यास से रीढ़ की हड्डी लचीली रहती है। बढ़ती उम्र में हड्डियों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं। यह आसन पेट के रोग, थायराइड, अस्थमा, कफ और रक्त संबंधी रोगों के लिए बहुत फायदेमंद है।
Photo: Social Media
सुखासन एक बैठ कर किया जाने वाला योग है। यह योग मन को शांति देने वाला योग है।इस योग के दौरान नाक से सांस लेनी और छोड़नी होती है।
Photo: Social Media
ताड़ासन का अभ्यास शरीर को अच्छे आकार में रखता है और शरीर में संतुलन और दृढ़ता लाता है।
Photo: Social Media
वज्रासन बैठकर किया जाने वाला योग है। यह शरीर को सुडौल बनाने के लिए किया जाता है। पीठ और कमर दर्द की समस्या के लिए भी यह आसन बहुत फायदेमंद रहेगा।
Photo: Social Media
थकान एवं मानसिक तनाव दूर करने के लिए शवासन बहुत अच्छा होता है। इस आसन को मरे शरीर जैसे निष्क्रिय होकर किया जाता है।
Photo: Social Media
बैठकर किए जाने वाले योग में एक है दंडासन। इस योग की मुद्रा का नियमित अभ्यास करने से हिप्स और पेडू में मौजूद तनाव दूर होता है और उसमें लचीलापन आता है।