By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

फ्लाइट में बच्चों के साथ करना है सफर, इन चीजों का रखें ध्यान

बच्चों के साथ फ्लाइट में सफर करते समय कुछ चुनौतियां आ सकती हैं। ऐसे में कुछ सावधानी बरतनी चाहिए।

फ्लाइट का सफर

अगर आपका बच्चा दो साल से बड़ा है तो उसकी फ्लाइट टिकट लेनी जरूरी है।

टिकट लेना है जरूरी

बच्चे के लिए हमेशा अपने बैग में दूध या जो वह पीता हो उसे जरूर रखें। जिससे रास्ते में परेशानी न हो।

बैग में रखें दूध

जब प्लेन ऊंचाई पर जाता है तो दबाव कम होने के कारण कानों में दर्द होता है। ऐसे में बच्चों को कुछ खिला सकते हैं।

कान को दर्द से बचाएं

लंबी दूरी की फ्लाइट के लिए बच्चों का मनोरंजन होता रहे ऐसी चीजों को बैग में साथ रखें।

मनोरंजन की चीजें

बच्चों के लिए फ्लाइट में जरूरत का सामान रखें ताकि यात्रा के दौरान दिक्कत न हो।

जरूरत का सामान

बच्चे फ्लाइट में कई बार ठंडा दूध पीने से मना कर देते हैं ऐसे में आप फ्लाइट अटेंडेंट की मदद ले सकते हैं।

मांगे मदद

इसके अलावा बच्चों के लिए दवाई, खाने की चीजें, खेलने का सामान आदि रखना न भूलें।

जरूरी चीजें

गोवा के पास इन खूबसूरत हिल स्टेशन के करें दीदार