By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

बच्चों के साथ बर्फीली जगह पर जाते समय रखें इन बातों का ध्यान

सर्दियों के मौसम में बच्चों के साथ ट्रिप पर जाना थोड़ा रिस्की होता है। ऐसे में उनके बीमार होने का खतरा ज्यादा रहता है।

बच्चों का ख्याल

बर्फ पड़ने की वजह से तापमान माइनस में पहुंच जाता है ऐसे में बच्चों के लिए जोखिम हो सकता है।

तापमान

बर्फीली जगह पर बीमारियों से दूर रहने के लिए अच्छा खाना जरूरी है। इससे इम्यूनिटी मजबूत रहती है।

अच्छा खाना

बच्चों को अगर बर्फीली जगह पर ले जा रहे हैं तो उन्हें लंबे जूते पहना कर रखें। जिससे पैरों में ठंड न लगे।

लंबे जूते

बर्फ वाली जगह पर ट्रैवल करते समय बच्चों को हमेशा एक्स्ट्रा मोजे पहना कर रखने चाहिए।

मोजे

बच्चों को बर्फ में खेलने से रोकना नहीं चाहते हैं, तो उन्हें ग्लब्स जरूर पहना कर रखें।

ग्लव्स हैं जरूरी

अगर आप शिमला या कश्मीर जैसी जगहों पर जा रहे हैं, तो रेंट पर कपड़े खरीद सकते हैं।

रेंट पर खरीदें कपड़े

बच्चों को घूमने समय उन्हें समय-समय पर पानी पिलाते रहना चाहिए जिससे उनके शरीर में पानी की कमी न हो।

पानी का कमी न होने दें

साड़ी में सपना चौधरी ने दिखाया दिलकश अंदाज