मानसून में कार बीमा कराते समय इन बातों का रखें ध्यान, होगी बंपर बचत!

भारत के बड़े शहरों में मानसून इन दिनों अपने पीक पर है, इसकी वजह से जलभराव, भूस्खलन और सड़क धंसने जैसी कई घटनाएं भी सामने आ रही हैं।

Photo: Social Media

शहरी इलाकों सहित कई इलाके आंशिक रूप से पानी में डूबे हुए हैं, जिससे घरों, कारों और दोपहिया वाहनों को काफी नुकसान हो रहा है।

Photo: Social Media

कार मालिकों के लिए, जिनके वाहन बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उनके लिए कार की मरम्मत कराने का खर्चा काफी ज्यादा हो सकता है।

Photo: Social Media

एक सही इंश्योरेंस कवरेज के साथ व्यक्ति लागत का महत्वपूर्ण हिस्सा प्राप्त कर सकता है।

Photo: Social Media

 इन ऐड ऑन कवर के जरिए आप कार के इंजन से लेकर विंडशील्ड तक के नुकसान की भरपाई करवा सकते हैं।

Photo: Social Media

गाड़ी में इंजन सबसे महंगे पार्ट्स में से एक हैं। इस कारण आपको हजारों रुपये का नुकसान हो सकता है। 

Photo: Social Media

इससे बचने के लिए आप मानसून सीजन में स्पेशल ऐड ऑन कवर्स लें सकते हैं।

Photo: Social Media

कार इंश्योरेंस का ऐड ऑन कवर वैकल्पिक है, ऐसे में आप अपनी सुविधा और जरूरतों के हिसाब से इन ऐड ऑन कवर को चुन सकते हैं।

Photo: Social Media

इंजन के का ऐड ऑन कवर के जरिए आपकी हजारों रुपये बचा सकते हैं। इसके अलावा आप रोड पर मदद के लिए कवर भी ले सकते हैं।

Photo: Social Media