Diwali पर इन बातों का रखें ख्याल, वरना बिगड़ सकती है सेहत

अगर आप घर पर मिठाइयां बना रहे हैं तो शुगर और फैट की मात्रा कम होनी चाहिए।

Photo: istock

इससे आप मिठाइयों का आनंद लेने के साथ Healthy भी रहेंगे।

Photo: istock

दिवाली से कुछ दिन पहले से ही वर्कआउट करना शुरू कर दें, ताकि हैवी खाने के बावजूद आपका वजन नियंत्रण में रहे।

Photo: istock

मिठाइयों के लिए फुल क्रीम दूध की जगह कम फैट वाले दूध का उपयोग करें।

Photo: istock

ज्यादा तला-भुना खाना खाने की बजाय फल खाएं और जितना हो सके पानी पिएं।

Photo: istock

मीठा या तला हुआ खाने से पहले हरी सब्जियां खाएं, इससे सीने में जलन जैसी समस्याओं से बचाव होगा।

Photo: istock

हैवी डाइट के साथ दही का सेवन करें, इससे खाना पचाने में मदद मिलेगी।

Photo: istock

रात को मीठा और तला-भुना खाना खाने के बाद जीरे का पानी पीने से पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है।

Photo: istock

इन टिप्स को अपनाकर आप दिवाली के दौरान खुद को फिट रख सकते हैं।

Photo: istock

हालांकि, अगर आपको कोई बीमारी है तो इन टिप्स को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

Photo: istock