By - Deepika Pal
Image Source:
देशभर में गणेश विसर्जन 17 सितंबर 2024 को किया जाएगा।
सुबह 09:10 से दोपहर 01:46 तक, दोपहर 03:18 से शाम 04:50 बजे और रात 07:51 बजे से रात 09:19 बजे तक रहेगा।।
गणेश विसर्जन के दिन सबसे पहले पूरे परिवार के साथ बप्पा की पूजा करें।
गणेश जी को मोदक के भोग के साथ-साथ 56 भोग भी अर्पित करें।
गणेश जी की पूजा में शुभ रंग के कपड़े पहनें ना कि काले या नीले रंग के कपड़े।
जब भी आप बप्पा को घर से विदा करते हैं, तो उनका मुख घर की तरफ रखें और पीठ बाहर की तरफ।
गणेश विसर्जन की पूजा में कृपा पाने के लिए दुर्वा की 21 गांठे चढ़ानी चाहिए।
गणेश विसर्जन से पहले एक बार फिर से कपूर की आरती करें तो अच्छा रहेगा।
गणेश पूजन में उपयोग हुई सामग्रियों को भी विसर्जित कर देना चाहिए।
विसर्जन में गणेश जी की मूर्ति को पानी में मंत्रों के साथ धीरे-धीरे विसर्जित करें।