By - Anil Omprakash
Image Source: Instagram
कटरीना कैफ सास के साथ साईं बाबा की शरण में पहुंची हैं।
कटरीना ने शिरडी में टेका माथा, सादगी के कायल हुए फैंस।
कटरीना और वीना कौशल के मंदिर के अंदर के वीडियो वायरल हुआ है।
कटरीना की यात्रा ने मंदिर में फैंस और भक्तों का ध्यान खींचा।
जिनमें से कई ने कटरीना के इस पल को अपने फोन में कैद कर लिया।
हाल ही में कटरीना ने अपनी शादी के तीन साल पूरे होने का जश्न भी मनाया।
कटरीना और विक्की कौशल ने ये जश्न एक साथ जंगल में मनाया था।
कटरीना को आखिरी बार फिल्म मेरी क्रिसमस में देखा गया था।