By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
फिल्म इमरजेंसी को लेकर इन दिनों कंगना सुर्खियों में हैं। इसी बीच उनका ड्रग्स पर एक पुराना बयान सामने आया है।
उन्होंने खुद को ड्रग एडिक्ट बताया था। हालांकि जब हाल ही में उनसे इस एडिक्शन पर बात की गई, तो कंगना रनौत मुकर गईं।
उन्होंने साफ कह दिया कि मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि मैं ड्रग एडिक्ट हूं।
जब उन्हें उन्हीं का बयान दिखाया गया, तो उन्होंने कहा कि ड्रग का इस्तेमाल उन्होंने मेथड एक्टिंग के लिए किया था।
एक्ट्रेस कहती हैं, ड्रग एडिक्शन पर फोकस ना करें और सीख लें कि कम उम्र में पैसे मिलने के बावजूद वो आइटम गर्ल या हाई सोसाइटी प्रोस्टिट्यूट नहीं बनीं।
अक्टूबर 2013 में फिल्मफेयर इंटरव्यू ने कंगना ने कहा, जब 17 साल की हुई तो रेव पार्टी में कूदी, ये जानने के लिए कि वहां क्या होता है।
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, जैसे ही मैं अपने घर से भागी, कुछ बरसों में मैं फिल्म स्टार बन गई और फिर ड्रग एडिक्ट बन गई।
गैंगस्टर में मैं शराबी थी, वो लम्हे में बायपोलर सिजोफ्रैनिक, फैशन में कोकेन एडिक्ट। मैंने ये सारी चीजें एक मेथड एक्टर की तरह की।