छोटी दिवाली पर ऐसे करें मां काली की पूजा, भक्तों को मिलेगी भय से मुक्ति

मां काली को कालिका, कालरात्रि आदि कई नामों से जाना जाता है।

Photo: social  media

अधिकांश भक्त दिवाली त्योहार की अमावस्या तिथि पर देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं।

Photo: social  media

लेकिन दिवाली से एक दिन पहले यानि छोटी दिवाली पर काली मां की पूजा की जाती है।

Photo: social  media

ऐसे में इस साल छोटी दिवाली यानी काली पूजा 11 नवंबर को की जाएगी। 

Photo: social  media

काली चौदस की पूजा से पहले अभ्यंग स्नान यानी नरक चतुर्दशी के दिन सूर्योदय से पहले शरीर पर उबटन लगाकर स्नान करना जरूरी माना जाता है।

Photo: social  media

स्नान करने के बाद शरीर पर इत्र लगाएं और एक चौकी पर कपड़ा बिछाकर मां काली की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें।

Photo: social  media

इसके बाद विधि-विधान से मां काली की पूजा करें और मां काली के सामने दीपक जलाएं।

Photo: social  media

इसके बाद मां कालिका को कुमकुम, हल्दी, कपूर और नारियल अर्पित करें।

Photo: social  media

मां कालरात्रि की पूजा के दौरान लाल चंदन की माला से मंत्र का जाप जरूर करें।

Photo: social  media

ऐसा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और भक्त को जीवन में आ रही समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है।

Photo: social  media

Photo: social  media