जुलाई दुनिया का अब तक का सबसे गर्म महीना, जानिए क्या रही वजह?
इस साल के जुलाई को दुनिया के लिए अब तक का सबसे गर्म साल आंका गया।
Photo: Social Media
रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे गर्म दिन 6 जुलाई को था, और अब तक के सबसे गर्म 23 दिन इसी महीने में दर्ज किए गए।
Photo: Social Media
महीने के पहले 25 दिनों के लिए सर्विस प्रोविजनल एवरेज तापमान 16.95 डिग्री सेल्सियस है, जो पूरे जुलाई 2019 के 16.63 डिग्री के आंकड़े से काफी ऊपर है।
Photo: Social Media
अमेरिका और यूरोपीय देशों में इस भयंकर गर्मी की वजह अल नीनो को बताया जा रहा है।
Photo: Social Media
वर्तमान में अल-नीनो का जलवायु परिवर्तन पर असर कम पड़ रहा है, लेकिन आने वाले समय में यह बढ़ सकता है।
Photo: Social Media
वैज्ञानिकों ने अतिरिक्त गर्मी के लिए जीवाश्म ईंधन के उपयोग को भी जिम्मेदार ठहराया है।
Photo: Social Media
जुलाई 2023 जीवाश्म ईंधन के व्यापक उपयोग से पहले दर्ज किए गए औसत जुलाई तापमान से 1.3 सी-1.7 डिग्री अधिक रहा।
Photo: Social Media
लगभग 150 साल पुराने रिकॉर्ड के अनुसार, जुलाई सबसे गर्म होने की संभावना है, कुछ शोधकर्ताओं का मानना है कि अंतिम तापमान हजारों वर्षों में सबसे गर्म हो सकता है।