लॉन्च हुआ Jio का सस्ता लैपटॉप, सिर्फ 16,499 रुपये में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स!

 जियो ने कल यानी 31 जुलाई को ऑल न्यू JioBook (2023) लॉन्च कर दिया है।

Photo: Social Media

रिपोर्ट्स के अनुसार JioBook की बिक्री 5 अगस्त से अमेजन इंडिया से होगी।

Photo: Social Media

इसके अलावा JioBook को रिलायंस डिजिटल के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

Photo: Social Media

ऑफलाइन स्टोर से भी लैपटॉप की बिक्री होगी। जियोबुक की कीमत सिर्फ 16,499 रुपये है।

Photo: Social Media

बता दें कि जियो का ये नया लैपटॉप कई प्रीमियम फीचर्स से लैस है। इसमें 11.6 इंच की एंटी ग्लेयर HD डिस्प्ले है।

Photo: Social Media

इसमें 100GB का क्लाउड स्टोरेज, 8 घंटे की बैटरी लाइफ,11 inch की स्क्रीन और भी बहुत कुछ काफी ज्यादा कम दाम में मिल रहा है।

Photo: Social Media

कंपनी ने JioBook के साथ अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम Jioos भी लॉन्च किया है।

Photo: Social Media

इस ऑपरेटिंग सिस्टम में चैटबॉट, जियो टीवी ऐप, डुअल-बैंड वाईफाई और कई अन्य फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Photo: Social Media

वहीं, इसके अंदर 75 से ज्यादा कीबोर्ड शॉर्टकट भी शामिल हैं।

Photo: Social Media