31 जुलाई को लॉन्च होगा JioBook लैपटॉप, जानिए फीचर्स और कीमत
अमेजन के माध्यम से New JioBook Laptop का टीजर जारी किया गया है। आइए आपको अपकमिंग जियोबुक के बारे में विस्तार
से बताते हैं।
Photo: Social Media
ये लैपटॉप पिछले साल लॉन्च हुए JioBook लैपटॉप का अपडेटेड वर्जन हो सकता है।
Photo: Social Media
पिछले साल के मॉडल के 1.2 किलोग्राम वजन की तुलना में इसके अपग्रेडेड वर्जन का वजन 990 ग्राम होगा।
Photo: Social Media
पिछले साल के मॉडल के 1.2 किलोग्राम वजन की तुलना में इसके अपग्रेडेड वर्जन का वजन 990 ग्राम होगा।
Photo: Social Media
इसकी कीमत 25 हजार से 30 हजार रुपये के बीच हो सकती है।
Photo: Social Media
अमेजन पर लैपटॉप को 'योर अल्टिमेट लर्निंग पार्टनर' टैगलाइन से टीज किया गया है।
Photo: Social Media
ये पिछले साल लॉन्च हुए JioBook लैपटॉप की तरह ही है। आप इसे ब्लू कलर में खरीद पाएंगे।
Photo: Social Media
लैपटॉप 4G कनेक्टिविटी और ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आएगा जिसमें आप सभी काम कर पाएंगे।
Photo: Social Media
JioBook पर भी 4G सिम की आवश्यकता होती है, इसलिए इस लैपटॉप के साथ कंपनी किफायती डाटा प्लान भी पेश कर सकती है।
Photo: Social Media
Watch More Story