Jio ने महज 999 रुपये में लॉन्च किया Jio भारत V2 4G फोन
Photo Credit - Social Media
रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी जियो ने जियो भारत वी2 (जियो भारत फोन) लॉन्च कर दिया है। Jio India V2 बहुत ही उचित कीमत पर उपलब्ध होगा।
Photo Credit - Social Media
इसकी कीमत महज 999 रुपये है। रिलायंस जियो का दावा है कि कंपनी Jio भारत V2 के आधार पर 10 करोड़ से ज्यादा ग्राहक जोड़ेगी।
Photo Credit - Social Media
देश में अभी भी 25 करोड़ 2जी ग्राहक हैं। वे अन्य टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क से जुड़े हैं। इसमें एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल जैसी कंपनियों के नेटवर्क शामिल हैं।
Photo Credit - Social Media
रिलायंस जियो केवल 4जी और 5जी नेटवर्क संचालित करता है। कंपनी का दावा है कि Jio भारत V2 के आधार पर 10 करोड़ से अधिक ग्राहक जल्द ही 2G से 4G पर आ जाएंगे।
Photo Credit - Social Media
हालांकि जियो ने इस फोन को 1000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया है, लेकिन इसमें मिलने वाले फीचर्स किसी प्रीमियम फोन से कम नहीं हैं।
Photo Credit - Social Media
इस फोन का मंथली प्लान भी सबसे सस्ता 999 रुपये का है। 28 दिनों के रिचार्ज के लिए ग्राहकों को केवल 123 रुपये का भुगतान करना होगा।
Photo Credit - Social Media
मोबाइल में 4.5 सेमी. मुख्य विशेषताओं में टीएफटी स्क्रीन, 0.3 मेगापिक्सल कैमरा, 1000 एमएएच बैटरी, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, शक्तिशाली लाउडस्पीकर और फ्लैशलाइट शामिल हैं।