सिंगापुर बीच पर केक काटकर जेनिफर विंगेट ने मनाया 37वां बर्थडे

बीते 30 मई को जेनिफर विंगेट ने अपना 37वां जन्मदिन काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया।

Caption:jenniferwinget1/Insta

जन्मदिन के मौके पर जेनिफर विंगेट छुट्टियां बिताने सिंगापुर पहुंची हैं।

Caption:jenniferwinget1/Insta

इन फोटोज में एक्ट्रेस ग्रीन स्लिट ड्रेस में काफी प्यारी लग रही हैं। सभी फोटोज में जेनिफर की स्माइल देखने लायक है।

Caption:jenniferwinget1/Insta

वैसे जेनिफर विंगेट को उनके ग्लैमरस ड्रेसिंग सेंस के लिए खूब जाना जाता है।

Caption:jenniferwinget1/Insta

अपने जन्मदिन पर जेनिफर अपने खास दोस्तों के साथ सिंगापुर के एक बीच पर थी।

Caption:jenniferwinget1/Insta

जेनिफर इस फोटो में दोस्त की बेटी को गोद में उठाकर उसके साथ जमकर मस्ती वाले पोज देती नजर आईं।

Caption:jenniferwinget1/Insta

जेनिफर विंगेट को उनकी दोस्त की बेटी ने सरप्राइज केक दिया, जिस पर लिखा था,'हैप्पी बर्थडे जेनी मासी।'

Caption:jenniferwinget1/Insta

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर केक की फोटोज भी शेयर किए हैं और कैप्शन में लिखा है,'एक और साल हो गया। सिंगापुर में थोड़ा और शाइन कर रही हूं। मेरी दोस्त और उसके प्यारे से परिवार का शुक्रिया।'

Caption:jenniferwinget1/Insta

एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट इन दिनों छोटे पर्दे से भले ही दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर वह अपने ग्लैमरस लुक अंदाज के कारण चर्चा में बनी रहती हैं।

Caption:jenniferwinget1/Insta