By - Preeti Sharma
Image Source: Instagram
अमिताभ बच्चन और जया ऑनस्क्रीन और ऑफ स्क्रीन बेहद कमाल लगते हैं।
अमिताभ और जया ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया है।
जया बच्चा का गुस्सा अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बन जाता है।
अमिताभ बच्चन से पहले भी जया बच्चन को किसी और सुपरस्टार पर क्रश था।
जया बच्चन ने यह खुलासा किया था कि वह अमिताभ से पहले किसी और पर फिदा थीं।
जया बच्चन धर्मेंद को काफी पसंद करती थीं। इस बात का खुलासा उन्होंने कॉफी विद करण शो में किया था।
जब जया बच्चन पहली बार धर्मेंद को देखती हैं, तो वह घबरा कर सोफे के पीछे छुप गई थीं।
जया बच्चन और धर्मेंद्र ने गुड्डी, चुपके चुपके, शोले, फागुन और समाधि जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।