By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान ने बेबी शॉवर रखा था।
All Source: Instagram
इस खास मौके पर सलमान खान सहित पूरा परिवार और बॉलीवुड के कई लोग शामिल हुए।
इस फंक्शन में जन्नत जुबैर भी गई थीं जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
तस्वीरों में वह सलमान खान, अरबाज और शूरा के साथ पोज दे रही हैं।
जन्नत अरबाज और शूरा के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं।
वहीं, कुछ तस्वीरों में जन्नत निया शर्मा, सरगुन मेहता के साथ भी नजर आईं।
शूरा के बेबी शॉवर पर जन्नत ने पिंक कलर का स्लीवलेस गाउन कैरी किया था।
इस फंक्शन में जन्नत के अलावा रवि दुबे, गौहर खान और कई स्टार पहुंचे।