'राधा अष्टमी' के बिना अधूरा है जन्माष्टमी व्रत, ऐसे करें राधा-कृष्ण की पूजा, मिलेगा सौभाग्य!
राधा अष्टमी भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी की तिथि को मनायी जाती है। इसे राधा अष्टमी भी कहा जाता है।
Photo: Social Media
यह अष्टमी जन्माष्टमी के 15 दिन बाद होती है। इस साल राधा अष्टमी 23 सितंबर को मनाई जाएगी।
Photo: Social Media
पंचांग के अनुसार इस वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 22 सितंबर को दोपहर 1:35 बजे से शुरू होगी और 23 सितंबर को दोपहर 12:17 बजे तक रहेगी। इसलिए राधा अष्टमी का व्रत उदया तिथि के अनुसार 23 सितंबर, शनिवार को रखा जाएगा।
Photo: Social Media
माना जाता है कि राधा रानी का जन्म इसी दिन हुआ था। इसलिए देश के अन्य जगहों पर श्रद्धालु त्योहार को बड़े ही उत्साह से मनाते हैं।
Photo: Social Media
राधा रानी की पूजा के बगैर श्रीकृष्ण भगवान की भक्ति अधूरी मानीजाती है।
Photo: Social Media
शास्त्रों के अनुसार जो व्यक्ति जन्माष्टमी का व्रत रखता है और राधा अष्टमी का व्रत नहीं करता, उसे जन्माष्टमी का पूर्ण फल प्राप्तनहीं होता है।
Photo: Social Media
इस व्रत के लिए पूजा घर में चौकी पर राधा रानी और श्रीकृष्ण की युगल जोड़ी का चित्र या प्रतिमास्थापित करें।
Photo: Social Media
राधा कृष्ण की पूजा करें और अंत में राधा चालीसा का पाठ करें। शाम को आरती के बाद प्रसाद ग्रहण करें।
Photo: Social Media
पूजा के बाद व्यक्ति उपवास रख सकता है, या तो एक बार सात्विक भोजन ले सकता है।
Photo: Social Media
दूसरे दिन श्रद्धापूर्वक सुहागिन महिलाओं को या ब्राह्मणों को भोजन कराएं तथा यथासंभव दक्षिणाप्रदान करें।