IPL 16 में रोज एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं

दुनिया की सबसे बड़ी लीग है आईपीएल 

दुनिया की सबसे बड़ी लीग में एक खिलाड़ी की बहन चीयरलीडर भी रह चुकी है

हम बात कर रहें साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जैक कालिस की 

जैक की बहन जैनी कालिस 2009 में चीयरलीडर्स के तौर पर आईपीएल से जुडी थी 

जैनी ने इंटरव्यू में बताया था कि, वह शौक के लिए ये काम करती हैं

वह चेन्नई सुपर किंग्स के चीयर लीडिंग ग्रुप का हिस्सा थीं.

जैनी पेशे से तो फिजियोथेरेपिस्ट हैं और लंदन में रहती हैं.