navbharatlive.com
By - Sonali Jha
Published July 31 ,2024
प्रभास ने कल्कि 2898 AD की रिलीज के साथ पूरे देश में खूब सुर्खियां बटोरीं है।
जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में उलझ के क्लाइमेक्स सीन में के बारे में बात की है।
प्रभास मच अवेटेड फिल्म सलार: पार्ट 2 - शौर्यंगा पर्वम में भी दिखाई देंगे।
प्रभास इसके अलावा संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट में काम करते नजर आएंगे।
जाह्नवी ने कहा कि मुझे दोनों क्लाइमैक्स सीन्स को करने में बहुत मजा आया।
फिल्म द राजा साब में प्रभास का अलग ही लुक देखने मिलने वाला है।
जाह्नवी कपूर उलझ के अलावा आने वाले दिनों में देवरा में नजर आएगी।
कल्कि 2898 एडी ने सोमवार को 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया है।