By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
राजस्थान की राजधानी जयपुर ने देश नहीं बल्कि दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया है।
All Source: Freepik
पिंक सिटी के नाम से फेमस जयपुर अपनी खूबसूरती की वजह से दुनिया में झंडे गाड़ रहा है।
जयपुर दुनिया के पांचवें सबसे खूबसूरत शहरों की लिस्ट में शामिल हुआ है।
हाल ही में इंटरनेशनल ट्रेवल मैग्जीन ट्रेवल प्लस लेजर ने एक सर्व कराया था।
इस सर्वे में जयपुर को दुनिया के टॉप पांच शहरों की लिस्ट में रखा गया है।
दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर मेक्सिको का सैन मिगुएल डे अलेंडे है।
वहीं दूसरे नंबर पर थाईलैंड का चिआन माई, तीसरे पर टोक्यो और चौथे पर बैंकॉक है।
अगर आप जयपुर घूमने जा रहे हैं तो यहां पर आमेर किला, हवा महल, सिटी पैलेस आदि देख सकते हैं।