आईटेल ने भारतीय बाजार में अपना नया लो बजट स्मार्टफोन आईटेल एस23 लॉन्च कर दिया है। 50MP कैमरा और 16GB रैम पावर के साथ आने वाले इस फोन की कीमत केवल 8,799 रुपये है।
Source - Social Media
आईटेल एस23 को भारत में 8,799 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस कीमत में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज उपलब्ध है।
Source - Social Media
आईटेल एस23 की बिक्री 14 जून से अमेजन पर शुरू होगी जहां इसे स्टाररी ब्लैक और मिस्ट्री व्हाइट रंगों में खरीदा जा सकेगा।
Source - Social Media
itel S23 8GB रैम वैरिएंट के अलावा, कंपनी ने फोन का 4GB रैम वैरिएंट भी पेश किया है जो 4GB वर्चुअल रैम को सपोर्ट करता है।
Source - Social Media
इस फोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी है। फोन का 8GB रैम वेरिएंट Amazon पर जबकि 4GB रैम वेरिएंट ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Source - Social Media
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 50 MP का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है।
Source - Social Media
पावर बैकअप के लिए itel S23 स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्पीड को चार्ज करने के लिए फोन 10W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।