भारत ने साल की शुरुआत ब्लैक होल के बारे में जानकारी जुटाने के लिए उपग्रह भेज कर की है।
आज सुबह 9.10 बजे ISRO के इस पहले एक्स-रे पोलरीमीटर उपग्रह यानी 'एक्सपोसैट' को रॉकेट PSLV सी 58 के जरिए लॉन्च किया गया।
इस मिशन में एक्सपोसैट के साथ साथ 10 अन्य उपग्रह भी पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित होंगे।
इस उपग्रह का लक्ष्य सुदूर अंतरिक्ष से आने वाली गहन एक्स-रे का पोलराइजेशन यानी ध्रुवीकरण पता लगाना है।
एक्स-रे किस आकाशीय पिंड से आ रही हैं, इस रहस्य और इन किरणों के बारे में XpoSAT काफी जानकारी देगा।
यह संरचनाएं ब्लैक होल, तारे में विस्फोट के बाद उसके बचे अत्यधिक द्रव्यमान वाले हिस्से, आकाशगंगा के केंद्र में मौजूद नाभिक आदि को समझने में मदद करता है।
इससे आकाशीय पिंडों के आकार और विकिरण बनाने की प्रक्रिया को समझने में मदद मिलेगी।
एक्सपोसैट में दो उपकरण लगाए गए हैं। पहला पोलरीमीटर इंस्ट्रूमेंट इन एक्सरे यानी पॉलिक्स। इसे रमन शोध संस्थान ने बनाया है।
ISRO के प्रमुख एस सोमनाथ इस मिशन की लॉन्चिंग खुद देख रहे हैं। उपग्रह अब तक तीन चरण सफलतापूर्वक पूरे कर चुका है।