रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बीते दिन मुंबई में एक फैशन स्टोर के लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे।
Photo - Social Media
Photo - Social Media
इवेंट में जेनेलिया पर्पल मिनी ड्रेस में गॉर्जियस लग रही थीं। वहीं व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लू पैंट में रितेश हैंडसम दिखे।
Photo - Social Media
दोनों को एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए देखा गया। उनकी ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई।
Photo - Social Media
जेनेलिया पति रितेश के साथ पोज देने के दौरान अपने टमी पर रखी हुई नजर आईं।
Photo - Social Media
बॉडी फिटेड ड्रेस में जेनेलिया के टमी को फैंस बेबी बंप बताते हुए उनके प्रेग्नेंसी का कयास लगा रहे हैं।
Photo - Social Media
फैंस जेनेलिया के फिर से प्रेग्नेंट होने की बातें कर रहे हैं।
Photo - Social Media
रितेश और जेनेलिया 2 फरवरी, 2012 को शादी के बंधन में बंधे थे।
Photo - Social Media
कपल दो बेटों रियान और राहिल के पैरेंट्स हैं।
Watch More Story