क्या आम खाना सेहत के लिए फायदेमंद है ? जानिए सच्चाई

Caption: Social Media

दोपहर के भोजन के बाद आम का सेवन लाभकारी होता है। लेकिन खाली पेट आम जहर की तरह होता है, क्योंकि खाली पेट आम खाने से ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ता है।

Caption: Social Media

हमें एक पूरा आम खाने के बजाय पूरे दिन में एक आम को दो भागों में खाना चाहिए। क्योंकि आम में मौजूद फ्रुक्टोज की मात्रा इस तरह से आम खाने पर ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन रखती है।

Caption: Social Media

डिनर के बाद डेजर्ट के रूप में आम नहीं खाना है। रात के समय आम का सेवन हानिकारक साबित हो सकता है।

Caption: Social Media

आम के छिलके में केमिकल होते हैं, जिससे कुछ लोगों को आम खाने से एलर्जी होने का खतरा रहता है।

Caption: Social Media

अगर किसी को उस छिलके से एलर्जी है तो आम को सीमित मात्रा में खाना चाहिए और आम के छिलके खाने से बचना चाहिए।

Caption: Social Media

चूंकि आम फाइबर से भरपूर होता है, इसलिए यह अपच का कारण बन सकता है, इसलिए इसे सीमित मात्रा में खाना चाहिए।

Caption: Social Media

रात में आम का सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है।