एक तरफ इजराइल-हमास वॉर जारी हैं तो यूक्रेन से भी जंग के बादल नहीं हटे हैं। वहीं अब ईरान-पाकिस्तान के बीच नई जंग छिड़ गई है।

पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम में बलूचिस्तान पर आतंकियों के ठिकानों पर ईरान ने मिसाइल और ड्रोन से हमले किए। 

जिसके बाद जवाब में पाकिस्तान ने भी फाइटर जेट्स और मिसाइलों के जरिए बलूच आतंकियों के अड्डों को निशाना बनाया।

पाकिस्तान दुनिया की दस सबसे ताकतवर मिलिट्री वाले देशों में 9 नंबर पर है। जबकि ईरान 14वें स्थान पर आता है। 

आइए जानतें है कि कौन सा देश ज्यादा ताकत रखता है। 

पाकिस्तान के पास रिजर्व सैनिकों की संख्या 5.50 लाख है, जबकि ईरान के पास 3.50 लाख।

पाकिस्तान के पास 5 लाख की पैरामिलिट्री फोर्स है, जबकि ईरान के पास 2.20 लाख की।

पाकिस्तान के पास कुल 1434 एयरक्राफ्ट और 387 फाइटर एयरक्राफ्टर हैं, जबकि ईरान के पास 551 एयरक्राफ्ट और 186 एयरक्राफ्टर हैं। 

पाकिस्तान के पास 3742 टैंक हैं, ईरान के पास 1996 ही। 

पाकिस्तान की कुल 114  नौसैनिक फ्लीट और  8 पनडुब्बियां हैं। तो ईरान की 101 नौसैनिक फ्लीट और 19 सबमरीन है।