बॉलीवुड के स्टार अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान शादी के बंधन में बंधने जा रही है।

आयरा अपने से 11 साल बड़े नुपुर शिखरे से शादी करने वाली हैं। दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है।  

आयरा और नुपुर की मुलाकात 2020 में लॉकडाउन के दौरान शुरू हुआ था। दोनों फिटनेस सेशन के दौरान मिले थे।

2021 में आयरा ने नुपुर संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। 

आयरा और नुपुर ने पिछले साल ही इटली में सगाई की थी। उसके बाद मुंबई में सगाई की पार्टी भी दी थी।

आयरा और नुपुर एक दूसरे के परिवार के भी काफी करीब हैं। अक्सर दोनों को एक दूसरे के परिवार के साथ स्पॉट किया जाता है।

आयरा के 25वें जन्मदिन पर नुपुर को उनके पूरे परिवार और दोस्तों संग पूल पार्टी करते भी देखा गया था। 

आमिर खान भी कई बार अपने दामाद नुपुर की तारीफ खुलकर कर चुके हैं। आमिर खान को नुपुर काफी पसंद हैं। 

बता दें कि आमिर खान स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से आते हैं। उनके अंकल परदादा अबुल कलाम आज़ाद हैं, जिन्हें मौलाना आज़ाद के नाम से भी जाना जाता है।