IQoo 12 सीरीज 7 नवंबर को होगी लॉन्च, जानें क्या होगा इसमें खास?
भारत में नए iQoo स्मार्टफोन के आगमन की पुष्टि वीवो सब-ब्रांड ने Weibo के माध्यम से की है।
Photo: Social Media
गेमिंग-केंद्रित iQoo 12 और iQoo 12 Pro क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC द्वारा संचालित होंगे।
Photo: Social Media
IQOO 12 में क्वालकॉम का न्यू-जेन SoC होगा, जिसके साथ यह भारत का पहला फोन भी बन जाएगा।
Photo: Social Media
iQoo 12 5G के भारत में आने की जानकारी iQoo इंडिया के CEO निपुण मार्या ने X पर एक पोस्ट में दी है।
Photo: Social Media
IQOO 12 और IQOO 12 Pro को 7 नवंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा।
Photo: Social Media
IQOO 12 सीरीज 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगी।
Photo: Social Media
यह भी दावा किया जा रहा है कि यह फोन जेनरेटिव एआई पर फोकस करने वाला पहला मोबाइल प्लेटफॉर्म है।
Photo: Social Media
इसमें वाई-फाई 7 और डुअल ब्लूटूथ का सपोर्ट मिलेगा।
Photo: Social Media
फोन के सीपीयू में प्राइम कोर मिलेगा जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.3GHz होगी।
Photo: Social Media
Watch More Story