IPL से अब तक 13 खिलाड़ी बाहर हो गए हैं, जिसकी वजह से टीमों को कई तरह का नुकसान झेलना पड़ा है।

MI के सूर्यकुमार यादव अभी तक अपना फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए हैं। ऐसे में वह भी शुरूआती कुछ मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। 

मुंबई के द‍िलशान मदुशंका भी चोट की वजह से IPL से बाहर हो गए हैं। 

चेन्नई के स्टार ओपनर डेवॉन कॉन्वे अंगूठे में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं। 

चेन्नई के ही मथीशा पथ‍िराना भी हैमस्ट्र‍िंग इंजरी की वजह से IPl नहीं खेलेंगे। 

गुजरात के मोहम्मद शमी भी टखने की चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। 

GT के ही मैथ्यू वेड ने भी शुरुआती 1 या 2 मुकाबलों से बाहर हैं, क्योंकि वह इस समय घरेलू शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट का फाइनल खेल रहे हैं। 

LSG के मार्क वुड भी IPL नहीं खेलेंगे। वह वर्क लोड मैनेजमेंट की वजह से IPL ना खेलने का फैसला किया है।

RR के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण IPL से पहले ही बाहर हैं। 

वहीं RR के एडम जम्पा ने भी IPL ना खेलने ना खेलने का फैसला लिया है। 

KKR के जेसन रॉय ने भी अपना नाम IPL से वापस ले लिया है। वह निजी कारणों की वजह से IPL नहीं खेलेंगे। 

KKR के गस एटकिंसन जून में टी20 वर्ल्ड कप खेलने की तैयारियों में जुट गए हैं और वर्क लोड मैनेजमेंट की वजह से वह IPL नहीं खेलेंगे। 

DC के हैरी ब्रूक निजी कारणों की वजह से IPL से अपना नाम वापस ले लिया है।