12 सितंबर की रात लांच होगा iPhone 15, होंगे ये कमाल के फीचर्स!
iPhone 15 में iPhone 14 Pro के 4 फीचर्स मिलने वाले हैं। यह फीचर उस फोन के मिल रहे हैं, जिनकी इंडिया में कीमत 1.2 लाख रुपये से ज्यादा थी।
Photo: istock
Apple अपनी नई iPhone 15 सीरीज में चार मॉडल लॉन्च कर सकता है। इनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हो सकते हैं।
Photo: istock
iPhone15 सीरीज से जुड़े कुछ लीक्स में यह भी दावा किया गया है कि कंपनी इस बार iPhone 15 Ultra भी ला सकती है।
Photo: istock
iPhone 15 में बायोनिक ए 16 चिपसेट होगा, जो पिछले साल iPhone 14 Pro मॉडल्स के साथ आता था।
Photo: istock
कहा जा रहा है कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus ग्रीन (Green) कलर में आएंगे जो काफी हद तक iPhone 12 और iPhone 11 में दिए गए हरे कलर मॉडल जैसा होगा।
Photo: istock
iPhone 15 में 3,877एमएएच बैटरी और आईफोन 15 प्लस में 4,912एमएएच बैटरी दी जासकती है।
Photo: istock
iPhone 14 को कंपनी ने 12 मेगापिक्सल के डुअल कैमरे के साथ लॉन्च किया था, ऐसे में अगर iPhone 15 सीरीज के बेस मॉडल में ही 48 MP कैमरा सेंसर मिलता है तो इसे एक बड़ा अपग्रेड कहा जाएगा।