LIC की 'धन वृद्धि' योजना में करें निवेश, मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे
LIC ग्राहकों के लिए 23 जून से सीमित अवधि वाली 'धन वृद्धि' नामक एक और नई स्कीम लेकर आई है। इस योजना में आप 30 सितंबर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
Photo: Social Media
'धन वृद्धि' एक व्यक्तिगत, बचत और एकल प्रीमियम जीवन योजना है, जो गारंटीकृत सुरक्षा और बचत प्रदान करती है।
Photo: Social Media
यदि पॉलिसी चालू रहने के दौरान धारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिजनों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रावधान इस योजना में किया गया है।
Photo: Social Media
यह योजना 10, 15 एवं 18 वर्षों की अवधि के लिए उपलब्ध है। मैच्योरिटी पूरी होने पर गारंटीशुदा रकम देने का प्रावधान भी इसमें रखा गया है।
Photo: Social Media
इस प्लान में न्यूनतम तयशुदा राशि 1.25 लाख रुपये की पेशकश की गई है।
Photo: Social Media
'धन वृद्धि' के निवेशक इसे कभी भी सरेंडर कर सकते हैं और 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट का लाभ भी उठा सकते हैं।
Photo: Social Media
यह पॉलिसी प्रति 1,000 रुपये की बीमा राशि पर 75 रुपये तक की अतिरिक्त गारंटी देती है।
Photo: Social Media
Watch More Story
Photo: Social Media