अंजीर फल है या ड्राई फ्रूट? जानें

12 Dec 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

अंजीर को ज्यादातर लोग फल और सूखा मेवा समझकर खाते हैं।

अंजीर

All Source: Meta AI

लेकिन अंजीर न तो फल है और नहीं कोई ड्राई फ्रूट है। यह फूलों का गुच्छा है।

ड्राई फ्रूट नहीं है अंजीर

अंजीर खाने का अर्थ है कि आप असल में सैकड़ों छोटे फूल को खा रहे हैं।

सैकड़ों फूल

इस फल में कोई सुगंध नहीं होती है लेकिन यह रसीला और गूदेदार होता है।

नहीं होती सुगंध

अंजीर को काटने पर जो गूदा दिखता है वह छोटे फूल और उनके बीज होते हैं।

छोटे फूल

फल जैसा दिखने की वजह से इसे लोग फल मानने की गलती कर लेते हैं।

कारण

अंजीर फाइबर, पोटेशियम, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है।

पोषक तत्व

अंजीर के सेवन से कब्ज दूर होती है और पाचन में भई सुधार होता है।

फायदेमंद

दिन में कितने घंटे सोती है बिल्ली