By - Preeti Sharma Image Source: Freepik
पुराने जमाने में राजा महाराजा अक्सर ऐसे कुएं खुदवाते थे जिससे पानी की कमी न हो।
आज हम आपको भारत के ऐसे ऐतिहासिक कुएं के बारे में बताने जा रहे हैं जो 900 साल से भी ज्यादा पुराना है।
यह गुजरात के पाटन में स्थित है जिसे रानी की वाव कहा जाता है। यहां पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।
इसका निर्माण 1063 ईस्वी में सोलंकी राजवंश के राजा भीमदेव प्रथम की याद में उनकी पत्नी उदयामति ने बनवाया था।
रानी की वाव बहुत ही अनोखा है जिसकी दीवारों और स्तंभों पर आपको खूबसूरत कलाकृतियां और मूर्तियां देखने को मिलेंगी।
यह वाव सात शताब्दी तक सरस्वती नदी के लापता होने के बाद गाद में दबी हुई थी।
कहा जाता है कि इस सीढ़ीनुमा बावड़ी के नीचे एक छोटा गेट है जिसके अंदर करीब 30 किमी लंबी सुरंग बनी है।
माना जाता है कि यह सुरंग पुराने जमाने में राजा महाराजा युद्ध के समय अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए करते थे।