By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

काजोल ने फैंस के साथ शेयर की पुरानी तस्वीरें, किया बीते दिनों को याद

पुराने जमाने में राजा महाराजा अक्सर ऐसे कुएं खुदवाते थे जिससे पानी की कमी न हो।

प्राचीन काल

आज हम आपको भारत के ऐसे ऐतिहासिक कुएं के बारे में बताने जा रहे हैं जो 900 साल से भी ज्यादा पुराना है।

ऐतिहासिक कुआं

यह गुजरात के पाटन में स्थित है जिसे रानी की वाव कहा जाता है। यहां पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।

पर्यटक स्थल

इसका निर्माण 1063 ईस्वी में सोलंकी राजवंश के राजा भीमदेव प्रथम की याद में उनकी पत्नी उदयामति ने बनवाया था।

किसने किया निर्माण

रानी की वाव बहुत ही अनोखा है जिसकी दीवारों और स्तंभों पर आपको खूबसूरत कलाकृतियां और मूर्तियां देखने को मिलेंगी।

खूबसूरत वाव

यह वाव सात शताब्दी तक सरस्वती नदी के लापता होने के बाद गाद में दबी हुई थी।

कैसे हुई खोज

कहा जाता है कि इस सीढ़ीनुमा बावड़ी के नीचे एक छोटा गेट है जिसके अंदर करीब 30 किमी लंबी सुरंग बनी है।

लंबी सुरंग

माना जाता है कि यह सुरंग पुराने जमाने में राजा महाराजा युद्ध के समय अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए करते थे।

सुरंग का इस्तेमाल

भारत का सबसे लंबा पुल, ये चीजें बनाती हैं इसे खास